दिल्ली के स्कूल 9 महीनों से ज्यादा समय के बाद कक्षा 10वीं से 12वीं क्लास के लिए आज से खुल गए हैं. दिल्ली सरकार ने यह फैसला 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयारी करने और असाइनमेंट को पूरा करने के लिए लिया है. इसके साथ ही सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूलों में आने की अनुमति देने वाले माता-पिता से लिखित रूप में अनुमति लेने के लिए भी आदेश दिया है.

स्कूलों को इन नियमों का करना होगा पालन
स्कूलों में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल अथॉरिटी को कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य जगहों की सैनिटाइजेशन को सुनिश्चित करना होगा. छात्रों के लिए स्कूलों को फेस मास्क और सैनिटाइज़र भी रखना होगा. प्रत्येक लेबोरेटरी की एंट्री पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाना होगा. स्कूल छात्रों को छोटे बैचों में ही प्रैक्टिकल सेशन लेने की अनुमति दे सकते हैं.

स्कूल खुलने से पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने COVID-19 प्रोटोकॉल के संबंध में राजधानी के प्रत्येक स्कूल की तैयारियों के स्तर का निरीक्षण करने के लिए एक समीक्षा बैठक भी की थी.

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच और कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.

Banner Content
Tags: , , , ,

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment