बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 1,800 अंकों तक की गिरावट आ गई है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 14,800 के लेवल के नीचे आ गया है. दोपहर 12.42 बजे सेंसेक्स में 1816.39 अंकों की गिरावट आई है.

शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 1,800 अंकों तक की गिरावट आ गई है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 14,600 के लेवल के नीचे आ गया है. दोपहर 12.42 बजे सेंसेक्स में 1816.39 अंकों की गिरावट आई है, जिसके बाद सेंसेक्स 49,222.92 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

01.08 बजे सेंसेक्स में 1,647.93 अंकों यानी 3.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही था. सेंसेक्स 49,391 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी 484.55 अंकों यानी 3.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,612.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

बता दें कि मार्केट आज जबरदस्त गिरावट के साथ खुला था. घरेलू बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई, वहीं, निफ्टी भी 14,800 के लेवल पर पहुंच गया. 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में खुले थे. ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स में 917.24 अंकों यानी 1.80 फीसदी की गिरावट आई थी, जिसके बाद BSE सेंसेक्स 50,122.07 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं NSE निफ्टी में 267.80 अंकों यानी 1.77 फीसदी की गिरावट आई और इंडेक्स 14,829.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

फाइनेंशियल और PSU बैंकिंग सेक्टरों में भारी गिरावट देखी जा रही हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते आई है. आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स में गिरावट आने का असर एशियाई और घरेलू बाजारों में दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX में भी शुरुआती कारोबार में 200 अंकों की गिरावट देखी गई थी. जापान का निक्केई भी 225 अंक नीचे था.

Banner Content
Tags: , , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment

Recent Posts