शेयर बाजार में गुरुवार को क्लोजिंग में तीन दिनों की रैली पर फुलस्टॉप लग गया था, जिसका असर आज ओपनिंग में भी दिख रहा है. आज ओपनिंग में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी-खासी गिरावट हुई है. कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 440.09 अंक गिरकर 50,405.99 अंक, निफ्टी 124.75 अंक गिरकर 14,956 अंक रह गया.

सुबह 09.42 पर सेंसेक्स 263.50 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 50,609.58 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 64.70 अंकों यानी 0.43 की गिरावट के साथ 15,016.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

अगर कल के क्लोजिंग की बात करें तो अमेरिका में बांड में निवेश पर कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर स्थानीय शेयरों पर दिखा था. कल वित्त, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में भारी बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स करीब 599 अंक लुढ़ककर 51 हजार के स्तर से नीचे आ गया. सेंसेक्स लगातार तीन दिन से चढ़ रहा था.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 905 अंक तक गिर गया था. उससे उबर कर अंतत: यह 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,846.08 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ.

वहीं अगर रुपये की बात करें तो विश्व की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डालर में मजबूती लौटने और स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपये में तेजी का दो दिन का सिलसिला टूट गया और गुरुवार को रुपया 11 पैसे नरम होकर प्रति डॉलर 72.83 पर बंद हुआ.

Banner Content
Tags: , , , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment

Recent Posts