कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। इसमें राज्यों में कोरोना के हालात, उससे निपटने के लिए किए गए उपायों और टीकाकरण अभियान पर चर्चा होगी। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को उन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, जहां पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कोविड पर नियंत्रण और रोकथाम उपायों के लिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में 50 उच्च-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों को रवाना किया है। महामारी के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ आखिरी चर्चा 17 मार्च को हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री ने कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण पर गंभीर चिंता जताई थी और दूसरी लहर को रोकने के लिए त्वरित और निर्णायक कदम उठाने को कहा था।

प्रधानमंत्री ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की थी। उन्होंने पांच सूत्रीय फॉर्मूला भी सुझाया था, जिसमें जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान, उपचार, कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन और टीकाकरण को जरूरी बताया था। वहीं, कोरोना के गंभीर होते हालात के मद्देनजर हर्षवर्धन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इनमें से कुछ राज्यों में बहुत ही तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

Banner Content
Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment

Recent Posts